Friday, February 12, 2010
अलबेली दुनिया!
पिछले दिनों एक वीडियो बेहद लोकप्रिय हुआ जिसमें एक जोड़े ने अपनी शादी की सालगिरह के दौरान सात वचन लेने के बाद पहले सोशल नेटवकिर्ंग साइट्स पर अपना अपना स्टेटस अपडेट किया और उसके बाद बाकी रस्में पूरी की। भले ही तमाम लोग इसे सनक मानें लेकिन सच पूछिए तो हममें से ज्यादातर लोग इसी तरह नेट के आदी होने की राह पर हैं। लोगों के इंटरनेट प्रेम की हालत यह हो गयी है कि अब वे अपनी छींक के बारे में भी सोशल नेटवकिर्ंग साइट्स पर जानकारी देने लगे हैं। इससे भी ज्यादा मजे की बात यह है कि सामने वाले लोग उस पर भी प्रतिक्रिया भी देते हैं। इस मामले में लड़कियों को कुछ ज्यादा ही अटेंशन मिलता है। जाहिर है खूबसूरत लड़कियों का हर बात पर अपनी राय देना नेट की दुनिया का चलन हो गया है। चाहे कितनी भी बकवास कीजिए, अगर आप लड़की हैं तो आपके पोस्ट पर प्रतिक्रियाओं की बरसात हो जाएगी। जैसे कि किसी ने पोस्ट किया, मैंने अभी बबल गम चबाई है तो उस पर कमेंट आएगा, ओह, उसे चबाने में तुम्हें प्राब्लम तो नहीं आई? आजकल ज्यादातर लोग सोशल साइट पर इस मौके की तलाश में रहते हैं कि कब उनकी कोई ग्लैमरस फोटो खिंचे और कब वे उसे पोस्ट करें। दरअसल, वे लोग हमेशा बोलते फोटो की तलाश में रहते हैं। इसके लिए लोग अपने दोस्तों के साथ हवाई जहाज, बसों या फिर ट्रेन जैसी सार्वजनिक जगहों पर ऐसी फोटो खिंचवाते हैं, जिससे उन्हें लोगों के उल्टे सीधे कमेंट मिलें। कई बार नए लुक पर बेहद अजीब कमेंट भी मिलते हैं। इस ट्रेंड में लड़के लड़कियां दोनों शामिल हैं। भले ही इसे उनका शौक कहा जाए या फिर आपको खुद से जोड़ने का तरीका लेकिन ऐक्टिविस्ट हमेशा इंटरनेट की मदद से आपको अपना फैन क्लब जोड़ने की रिक्वेस्ट भेजते रहते हैं। इस तरह वे अपना नेटवर्क बढ़ाना चाहते हैं। यही वजह है कि किसी भी ऐक्टिविस्ट की फ्रेंड्स लिस्ट में आपको ३०० से कम फ्रेंड्स नहीं मिलेंगे। कहा जा सकता है कि ऐक्टिविस्ट के लिए इंटरनेट किसी वरदान से कम नहीं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
badhiya
ReplyDelete