Sunday, February 21, 2010

बादशाहत कायम

कोलकाता टेस्ट में जीत से बादशाहत सलामत रहने के बाद टीम इंडिया का अगर अप्रैल महीने तक ताज कायम रहता है तो उसे आईसीसी विशेष ट्राफी और करोड़ों रुपए से पुरस्कृत करेगी। जैसे ही भारत ने साउथ अफ्रीका को पारी और ५८ रन से हराया, उसने नागपुर में मिली करारी हार का बदला भी ले लिया। हाशिम अमला ने साउथ अफ्रीका की हार को टालने के लिए पूरा जोर लगाया लेकिन दूसरे छोर पर कोई बल्लेबाज उनका साथ न दे सका। इस जीत के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज १-१ से ड्रा हो गई। भारत का नंबर वन टेस्ट टीम का ताज बरकरार है। भारत की तरफ से दूसरी पारी में हरभजन ने ५ , अमित मिश्रा ने ३ और इशांत शर्मा ने २ विकेट लिए। मैच के अंतिम दिन केवल नौ गेंदें बची थीं। भारत के हाथ से मैच और नंबर एक का ताज फिसलता हुआ नजर आ रहा था, तभी हरभजन ने मोर्न मोर्केल के खिलाफ एलबीडब्ल्यू अपील की। अंपायर की अंगुली उठते ही ईडन गार्डन जश्न में डूब गया। हरभजन सिंह ने अंतिम क्षणों में न सिर्फ टीम को जीत दिलाई बल्कि इसके टीम इंडिया नंबर वन का ताज बरकरार रखते हुए १७५००० अमेरिकी डालर (८०००००० रुपये से ज्यादा) पाने की हकदार बनी। इस जीत ने एक अरब से ज्यादा भारतीयों को रोमांचित कर दिया। भारत को वार्षिक कट आफ (एक अप्रैल) तक शीर्ष पर रहने के लिए यह रकम दी जाएगी। भारत ने नंबर दो टीम को हरा कर साबित कर दिया कि वह टेस्ट का बास बनने के काबिल है। ऐतिहासिक ईडन गार्डन मैदान पर दूसरे टेस्ट के पांचवें दिन हाशिम अमला के प्रयासों पर हरभजन की आखिरी गेंद भारी पड़ी। अमला को मैन आफ द मैच व मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया। हाशिम अमला (नाबाद १२७) एक छोर पर अड़े रहे। भज्जी ने ५९ रन देकर पांच विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीका ने नागपुर में पहला टेस्ट मैच पारी और छह रन से जीतकर भारत की बखिया उधेड़ दी लेकिन कोलकाता में भारतीय धुरंधरों ने एक पारी और ५८ रनों से जीत हासिल कर इस शर्मनाक हार का बदला ले लिया। भारत की सरजमीं पर यह ७०वीं जीत थी। आईसीसी रैंकिंग में उसके पहले की तरह १२४ अंक हैं। जबकि दक्षिण अफ्रीका के १२० अंक हैं। वह दूसरे स्थान पर है। हालांकि अंतिम दिन जहीर खान की कमी उस समय काफी खली, जब समय बीतता जा रहा था और दक्षिण अफ्रीका की अंतिम जोड़ी जमी हुई थी। जहीर पांव की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान पर नहीं उतर पाए। आखिर में वह जादुई गेंद हरभजन की अंगुलियों से ही निकली। इस जीत के साथ धौनी की टीम ने आस्ट्रेलिया के लगातार सात वर्ष तक वार्षिक कट आफ तिथि के वक्त नंबर एक बने रहने का सिलसिला भी तोड़ दिया। भारत आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप गदा भी अपने पास रखेगा, जिसे उसने पिछले साल दिसंबर में श्रीलंका पर २-० की जीत से हासिल किया था। जून २००३ से टेस्ट रैंकिंग शुरू होने के बाद से यह पहला मौका है, जब भारत कट आफ तिथि के समय शीर्ष स्थान पर होगा। भारत २००८ में दूसरे स्थान पर था।

No comments:

Post a Comment