Monday, March 15, 2010
शादी का लाइसेंस
ईरान में बाकी दुनिया की तरह बढ़ते तलाकों की वजह से चिंतित ईरान सरकार ने एक नया फरमान जारी किया है। इसके मुताबिक अब किसी भी नौजवान को शादी करने के लिए सरकार से लाइसेंस लेना होगा। लाइसेंस के लिए उसे बाकायदा अप्लाई करना होगा, उसके बाद तीन महीने की आनलाइन ट्रेनिंग होगी। इसमें पास होने के बाद प्रमाणपत्र मिलेगा और तब निश्चित होगा की शादी की शहनाइयां बजेगी की नही। ईरान सरकार का यह आइडिया फिजूल की कसरत कहा जा सकता है। इससे टूटते परिवारों की समस्या खत्म होने वाली नहीं है। ईसाइयत और तमाम मजहब परिवार को बचाने की मुहिम चलाए हुए हैं, लेकिन इसके बावजूद अमीर और अमीर होते समाजों में तलाक बढ़ रहे हैं। प्राइवेट लाइफ में सरकार का बेवजह दखल कोई भी नहीं बर्दाश्त कर सकता। मान लीजिय ईरान सरकार के नए फरमान के मुताबिक कोई भी नौजवान इस प्रमाणपत्र को प्राप्त कर शादी कर भी लेता है और उसके बावजूद तलाक दे देता है, तो वहां की सरकार क्या कर लेगी और इससे भला कैसे तलाक की समस्या का निदान हो जाएगा। सोचिए कि अगर हमारे देश में यह कानून लागू होता तो अब तक पूरे देश में बवाल मच चुका होता। जिस देश मे ंराहुल महाजन और राखी सावंत जैसे लोग स्वयंबर रचा रहे हैं। राखी सावंत को स्वयंबर के बाद भी अपने होने वाले पति से मोह भंग हो जाता है। अब देखते हैं कि ईरान सरकार का यह फरमान वहां के लोगों पर कितना असरकारी साबित होगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
nice
ReplyDelete